जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

कलेक्‍टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने चीताखेडा में घर-घर जाकर पोस्‍टर लगाकर की मतदान करने की अपील
नीमच 1 मई 2024, नीमच जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 13 मई को होने वाले मतदान में शतप्रतिशत मतदान के प्रति जन जागरूकता के लिए एक मई को घर-घर मतदाता जागरूकता के पोस्‍टर, स्‍टीकर लगाने का अभियान प्रारंभ हुआ। बूथ अवेयनेस ग्रुप के सदस्‍यों ने गांव-गांव, घर-घर जाकर सबसे पहले मतदान उसके बाद जलपान का नारा लिखे पोस्‍टर्स एवं स्‍टीकर मतदाताओं के घरों पर चिपकाये और मतदाताओं से 13 मई को मतदान केंद्र जाकर मतदान करने की अपील की।
कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने बुधवार को चीताखेडा पहुंचकर, इंदिरा कॉलोनी में बी.ए.जी.सदस्‍यों के साथ घर-घर जाकर, 13 मई को मतदाताओं से मतदान करने के संबंध में चर्चा की और उनके घरों के बाहर अपने हाथों से सबसे पहले मतदान उसके बाद जलपान, नीमच करेगा मतदान 13 मई 2024 का नारा लिखे पोस्‍टर्स एवं स्‍टीकर चिपकाये एवं मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। इस मौके पर सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय, जनपद नीमच के सीईओ श्री राजेन्‍द्र पालनपुरे सहित बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्‍य, आंगनवाडी कार्यकर्ता, बीएलओ एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।