जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 1 मई 2024, पर्यटन मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय की संयुक्त पहल पर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में आतिथ्य सुविधा प्रदान करने वाले होटल, रिसोर्ट होमस्टे, धर्मशाला इत्यादि स्थानों पर स्वच्छता की उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग प्रणाली प्रारंभ की गई है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में कलेक्टर नीमच द्वारा इन संस्थाओं के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के हॉस्टलों में भी स्वच्छता सुविधाओं का आंकलन कराकर स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग जारी करवाई गई। इन संस्थाओं से सर्वप्रथम निर्धारित प्रारूप में स्व-मूल्यांकन कर अपने-अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। इन प्रस्तावों को विकासखंड स्तरीय सत्यापन उप समिति द्वारा सर्वे कर सत्यापित किया गया है। कलेक्ट्रेट बुधवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड एवं की उपस्थिति में नीमच जिले की श्रेष्ठा पराडाइज कनावटी-नीमच, श्रद्धा भवन भादवामाता संस्थान, पाटीदार घर्मशाला भादवामाता को ग्रीन लीफ रेटिंग, वृन्दावन गार्डन होटल एण्ड रिसोर्ट, कस्तुरबा गाँधी बालिका छात्रावास हरवार, कुमावत घर्मशाला भादवामाता, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस बालिका छात्रावास पडदा, अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास कुण्डला, शासकीय आदिवासी जुनियर बालक छात्रावास टामोटी, शासकीय आदिवासी बालक आश्रम धाकडखेडी को ग्रीन लीफ रेटिंग,नेताजी सुभाषचन्द्र बोस बालिका छात्रावास बामनबर्डी-नीमच, अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास चीताखेडा, पिछडा वर्ग पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास भोलियावास, विमुक्त जाति बालक आश्रम बोरदियाकलां, पुरोहित धर्मशाला घसुण्डी बामनी, मेघवाल धर्मशाला चीताखेडा, विमुक्त जाति बालिका आश्रम आंत्रीमाता, शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास चचोर को 1 ग्रीन लीफ रेटिंग, इस प्रकार कुल 18 संस्थाओं को स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग प्रदान की गई। मतदान करने हेतु मतदाता शपथ भी दिलाई गई। साथ ही सभी से अपेक्षा की गई कि अपने यहां उपलब्ध सुविधाओं को उत्कृष्ट कर आगामी समय में 5 ग्रीन लीफ रेटिंग प्राप्त करे और पर्यटन को भी बढ़ावा देने के साथ-साथ आने वाली 13 मई को मतदान करने हेतु मतदाताओं को प्रेरित करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और मतदान करने में सर्व धर्म समाज के सभी लोगो की सहभागिता सुनिश्चित करायेगें।