
नीमच 19 मार्च 2025, जिले के मनासा क्षेत्र के गांधीसागर डेम के डूब क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन की प्राप्त हो रही शिकायतों पर कार्यवाही हेतु बुधवार को प्रातः 10 बजे जिला खनिज अधिकारी श्री आरिफ खान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा श्री पवन बारिया, तहसीलदार मनासा श्री मुकेश निगम, सहा खनि अधिकारी श्री गजेन्द्रसिंह डावर, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी, चौकीदारो एवं खनि सर्वेयर श्री सुनिल जाधव के साथ संयुक्त रूप से ग्राम खानखेडी तहसील मनासों में छापामार कार्यवाही की गई। एक टीम आंत्रीमाता मंदिर के पास से स्टीमर से रवाना हुई तथा दूसरी टीम ग्राम खानखेडी जलमार्ग से रवाना हुई।
ग्राम खानखेडी के पास गांधीसागर डेम के बेकवाटर में रेत का उत्खनन कर रहे फाईटर एवं नाव मौके से भागने लगी तथा दोनो टीम वहां पहुँची और मौके से खाईयों के बीच पानी में छुपाकर रखे गये अन्य फाईटर एवं नावों को खीचकर पानी के किनारे लाया गया। इनमें से कुछ फाईटर एवं नावो को जो कि छोटे जहाज के आकार की थी उनको खीचना संभव नही होने के कारण उन्हें विनिष्ट कर वही डुबो दिया गया तथा शेष 02 फाईटर एवं 02 नावों को किनारे लगाकर उनको विनिष्ट कर डुबोने की कार्यवाही की गई है यह जानकारी जिला खनिज अधिकारी श्री आरीफ खान ने दी है।