जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने दीपक नागदा को जिला पंचायत में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस फैसले के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। अब दीपक नागदा विधायक के प्रतिनिधि के रूप में समय.समय पर आयोजित होने वाली विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे और विधायक की ओर से विकास कार्यों व जनसमस्याओं को जिला पंचायत में उठाने का कार्य करेंगे।
विकास कार्यों को मिलेगी गति
विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि दीपक नागदा की नियुक्ति से जिला पंचायत में उनकी भागीदारी और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि दीपक नागदा लंबे समय से जनसेवा में सक्रिय हैं और उनके अनुभव का लाभ जिले के विकास कार्यों को मिलेगा।
दीपक नागदा ने जताया आभार
अपनी नियुक्ति पर दीपक नागदा ने कहा, "मैं विधायक जी का आभारी हूँ कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊँगा और जनता की आवाज को प्रभावी रूप से जिला पंचायत तक पहुँचाऊँगा।"
समर्थकों में खुशी - दीपक नागदा को यह नई जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने उन्हें बधाइयाँ दीं और मिठाइयाँ बाँटकर इस फैसले का स्वागत किया।