
प्रशासन की कार्रवाई से अब संतुष्ट हैं जगदीश
नीमच 20 मार्च 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को ग्राम अड़मालिया के किसान जगदीश बैरागी से अपने कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष में चर्चा कर, उनकी समस्या सुनी और समस्या का त्वरित निराकरण करने के निर्देश एसडीएम एवं तहसीलदार नीमच नगर को दिए।
कलेक्टर के निर्देशों पर किसान जगदीश बैरागी की समस्या का तत्काल समाधान हो गया है और तहसीलदार द्वारा उसकी जमीन का बंटाकन कर दिया गया है, इससे अब किसान जगदीश बैरागी भी संतुष्ट हो गए हैं ।
उल्लैखनीय है, कि बुधवार को एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र में बुधवार को प्रकाशित खबर "बुजुर्ग ने एसडीएम को ऊंची आवाज में पीड़ा सुनाई तो घंटो थाने में भुखा-प्यासा बिठाया"।शीर्षक से प्रकाशित खबर के संदर्भ में,
एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू ने वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि कृषक श्री जगदीश बैरागी निवासी ग्राम अडमालिया 18 मार्च 2025 को जनसुनवाई में उपस्थित हुऐ थे। जनसुनवाई कक्ष के बाहर काफी उग्र तरीके से उनके द्वारा वार्तालाप किया जा रहा था, जिस पर उपखण्ड अधिकारी (राजस्व) नीमच द्वारा उनको समझाईश देकर जनसुनवाई कक्ष में लाकर बिठाया गया व उनकी समस्या सुनी गई। श्री जगदीश की ग्राम अड़मालिया में उनके पुत्र श्री किशोरदास एवं अन्य के नाम से भूमि सर्वे नंबर 486/1, 486/3 की भूमि है जिसका बटांकन का प्रकरण पहले नायब तहसीलदार नीमच ग्रामीण के यहाँ पर प्रचलित था, तत्समय पटवारी द्वारा तैयार की गई बटांकन फर्द पर उनकी सहमति ना होने से तथा उनके द्वारा प्रकरण अन्य तहसीलदार के समक्ष प्रचलित कराये जाने के आवेदन पर प्रकरण तहसीलदार नीमच नगर को हस्तांतरित किया गया था, वर्तमान में बटांकन का प्रकरण प्रचलित है। श्री जगदीश द्वारा जनसुनवाई में कहा गया कि मेरे अनुसार बटांकन किया जाये यदि ऐसी कार्यवाही नही होती है तो में आत्मदाह कर लूगा। जनुसनवाई में उपखण्ड अधिकारी (राजस्व) नीमच द्वारा उनके समक्ष में तहसीलदार नीमच नगर को प्रकरण के शीघ्र निराकरण के लिये निर्देशित किया गया तथा उनके द्वारा आत्मदाह की धमकी दिये जाने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया था। ना कि उनको अनावश्यक रूप से थाने में बैठाकर रखा गया।
बुधवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने आवेदक को समक्ष में सुना और तहसीलदार नीमच नगर को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। तदानुसार तहसीलदार नीमच नगर द्वारा प्रकरण में बटांकन आदेश पारित कर, आदेश की प्रति किसान जगदीश बैरागी को प्रदान कर दी गई है। अपनी समस्या का समाधान हो जाने पर किसान जगदीश बैरागी संतुष्ट हैं।