जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 20 मार्च 2025, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव द्वारा ग्राम पंचायत ढ़ाकनी के ग्राम रोजगार सहायक श्री चेनराम पाटीदार द्वारा गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर उनका एक माह का वेतन कटोत्रा करने के दण्‍ड से दण्डित किया गया है। साथ ही उन्‍हें भविष्‍य के लिए चेतावनी देते हुए ग्राम रोजगार सहायक के पद पर बहाल किया गया है। उल्‍लैखनीय है, कि ग्राम रोजगार सहायक श्री चेनराम पाटीदार द्वारा ग्राम पंचायतों के कार्यो के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पर उनके विरूद्ध शिकायत आरोप की जॉच के लिए श्री पाटीदार को रोजगार सहायक के कार्य के लिए विरत करते हुए तीन सदस्‍यीय दल से जॉचं करवाई गई थी, जनपद मनासा के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी के जॉंच प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम रोजगार सहायक श्री चेनराम पाटीदार का एक माह का वेतन कटोत्रा करने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही उन्‍हें भविष्‍य के लिए चेतावनी दी गई है।