कलेक्टर की अध्यक्षता में कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक सम्पन्न
नीमच 20 मार्च 2025, जिले के सभी राजस्व अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता एवं सजगता के साथ टीम भावना से कार्य करें, अपने सूचना तंत्र को मजबूत बनाए और फिल्ड से प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में कानून व्यवस्था के संबंध में आयोजित जिले के सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में चर्चा करते हुए दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह सिसोदिया सहित सभी एसडीएम, एसडीओपी, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो को संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र का नियमित रूप से भ्रमण करने और कानून व्यवस्था से संबंधित ज्वलंत मुद्दों की मॉनिटरिंग करें। और जिले में आगामी त्यौहारों पर शांति सदभाव एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान दे। कलेक्टर ने अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। साथ ही प्राप्त सूचनाओं को एक दूसरे के साथ शेयर करने की बात भी कही। उन्होने सभी अधिकारियों को फिल्ड में पूरी सक्रियता एवं संवेदनशीलता के साथ तत्परतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा, कि सभी के समन्वित प्रयासों से जिले में पिछले दिनों सभी त्यौहार शांति एवं सदभाव के साथ मनाए गए है। सभी ने बेहतर कार्य किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने कहा, कि एसडीएम एवं एसडीओपी संयुक्त रूप से जनसुनवाई करें और आमजनों की समस्याओं को सुने, इससे आमजनों का विश्वास भी बढ़ेगा। उन्होने कहा, कि कानून व्यवस्था की स्थिति पर पहले से ही पैनी नजर रखी जाए और समस्या का त्वरित समाधान कर लिया जाए, जिससे कि बाद में कोई समस्या उत्पन्न न हो। उन्होने कहा, कि पूरी संवेदनशीलता, सजगता के साथ पुलिस एवं राजस्व अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। पुलिस विभाग में माईक्रो बीट सिस्टम बनाया गया है। सभी एसडीएम एवं एसडीओपी भी अपनी मैदानी टीम को सक्रिय करें।