जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 21 मार्च 2025, विशेष न्‍यायाधीश एन.डी.पी.एस. एक्‍ट मनासा श्री सतीशचंद्र मालवीय के समक्ष परिवाद किया गया है, कि अभियुक्‍त बहादुरसिह पिता सोजी बंजारा निवासी बांगरेड़ थाना जावद एवं अभियुक्‍त जगदीश पिता परसराम बंजारा निवासी रसकपुरिया थाना कुकडेश्‍वर तहसील मनासा के विरूद्ध पुलिस थाना रामपुरा के अपराध क्रमांक 24/2025 एन.डी.पी.एस.एक्‍ट की धारा 8/15, 29 के अधीन दण्‍डनीय अपराध किया है या संदेह है कि उसने अपराध किया है। उक्‍त दोनों अभियुक्‍त अपने पते पर नहीं मिल रहे है, फरार हो गए हैं। अत: विशेष न्‍यायाधीश एन.डी.पी.एस.एक्‍ट मनासा द्वारा धारा 107(2) बी.एन.एस.एस.के तहत सूचना पत्र जारी कर अभियुक्‍त बहादुरसिह एवं जगदीश बंजारा से अपेक्षा की है, कि वह विशेष न्‍यायाधीश एन.डी.पी.एस.एक्‍ट या विशेष न्‍यायालय एनडीपीएस एक्‍ट मनासा में 14 दिवस में उपस्थित होकर सूचना पत्र का उत्‍तर प्रस्‍तुत करें। अनुपस्थिति की दशा में संब‍ंधित की संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की जावेगी। यह जानकारी थाना प्रभारी पुलिस थाना रामपुरा द्वारा दी गई।