जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 21 मार्च 2025, जिला स्‍तर पर ग्रीष्‍मकाल में पेयजल समस्‍याओं के त्‍वरित निराकरण, जलजनित बीमारियों पर नियंत्रण एवं रोकथाम तथा पेयजल व्‍यवस्‍था के सुचारू संचालन के लिए कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का प्रभारी श्री खुशवंतसिह राठौर, सहायक यंत्री, लो.स्‍वा.यां.वि उपखण्‍ड नीमच को नियुक्‍त किया गया है।
कंट्रोल रूम में प्रात:9 बजे से सांय 5 बजे तक श्री रणजीतसिंह गुर्जर मो.नं. 9009488746 एवं प्रात: 11 बजे से सांय 7 बजे तक श्री जगदीश बैरवा स्‍थल सहाय‍क मो.नं. 9424567580 को नियुक्‍त किया गया है। अवकाश के दिवस मे श्री गोपीलाल खारोल आउटसोर्स कर्मचारी मो.नं. 7898603395 प्रात:10 बजे से सायं 6 बजे तक कार्यरत रहेंगे। कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्‍बर 07423-230192 हैं।