
नीमच 21 मार्च 2025, शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6 टी में प्रवेश हेतु जिला मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नीमच में 23 मार्च 2025 को प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रवेश परीक्षा ऑफलाईन आयोजित की जा रही हैं। अत: जिन विद्यार्थियों ने इस परीक्षा के लिये आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है, वे परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर, परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।