
नीमच 21 मार्च 2025, जिले में समुदाय विशेष (बाछड़ा समुदाय) के उत्थान, एवं कल्याण तथा इस समुदाय के युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराकर, समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संचालित पंख अभियान के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में स्वरोजगार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम चल्दू एवं हिंगोरिया में स्वरोजगार शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 12 हितग्राहियों के स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण प्रकरण तैयार करवाए गए है। इनमें सिलाई प्रशिक्षण एवं ब्यूटी पार्लर के 4, किराना दुकान स्थापित करने के साथ एवं बकरी पालन का एक प्रकरण तैयार करवाए गए है। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री टी.सी. मेहरा की उपस्थिति में आयोजित इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी विस्तार से देकर, उनका लाभ उठाने की प्रक्रिया भी बताई। शिविर में खण्ड पंचायत अधिकारी श्री रोशनलाल मालवीय एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा हितग्राही उपस्थित थे।
पंख अभियान के तहत 24 मार्च को प्रात: 11 बजे भंवरासा, अपरांह 3 बजे ग्वालदेविया, 26 मार्च को प्रात:11 बजे रावतखेड़ा अपरांह 3 बजे जेतपुरा, 28 मार्च को प्रात:11 बजे नीलकण्ठपुरा, अपरांह 3 बजे नेवड़, 29 मार्च को प्रात:11 बजे किशनपुरा, अपरांह 3 बजे चड़ोली में स्वरोजगार शिविर आयोजित किए जा रहे है।