जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 24 मार्च 2024, अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ की अध्‍यक्षता में नीमच जिले से प्रकाशित लघु, मध्‍यम एवं दैनिक समाचार पत्रों के सम्‍पादगणों की त्रैमासिक बैठक सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में सम्‍पन्‍न हुई।
बैठक में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह सिसोदिया, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय, संपादक श्री प्रेमप्रकाश जैन दैनिक मालव दर्शन नीमच, श्री कुणाल शर्मा दैनिक अमृत कुंभ नीमच, श्री भूपेन्‍द्र सिह गौड, दैनिक स्‍वर्णिम हिन्‍दुस्‍तान नीमच, श्री राकेश सोन संपादक दैनिक नीमच टूडे नीमच, श्री अविनाश जाजपुरा सा.नीमच हेडलाईन्‍स, श्री वी.के.राठौर मासिक बुलंद म.प्र. मनासा उपस्थि‍त थे।
बैठक में श्री भूपेन्‍द्र सिह गौड़ एवं उपस्थित संपादकगणों ने नीमच में पत्रकार कालोनी के लिए आवासीय भूखण्‍ड आवंटन की लंबित नस्‍ती का कलेक्‍टर कार्यालय से निराकरण करवाकर प्रस्‍ताव शासन को भिजवाने का सुझाव दिया। उन्‍होने राजस्‍व विभाग मंत्रालय भोपाल का एक पत्र की प्रति भी अपर कलेक्‍टर को प्रस्‍तुत कर, प्रस्‍ताव शीघ्र भिजवाने का सुझाव दिया। बैठक में सम्‍पादकगणों ने जिले से नियमित रूप से प्रकाशित हो रहे समाचार पत्रों को सभी विभागों एवं संस्‍थाओं में रोस्‍टर बनाकर बारी-बारी से स्‍थानीय स्‍तर पर प्रकाशित की जाने वाली विज्ञप्ति, टेण्‍डर, निविदा, विज्ञापन प्रकाशन के लिए प्रदान करने की व्‍यवस्‍था करने का सुझाव दिया तथा रोस्‍टर का कड़ाई से पालन करवाने का भी सुझाव दिया। संपादक श्री प्रेमप्रकाश जैन ने मण्‍डी समितियों, नगरीय निकायों आदि से डीएवीपी से विज्ञापन के लिए अनुमोदित समाचार पत्रों को प्राथमिकता से विज्ञप्ति, विज्ञापन रोस्‍टर बनाकर प्रदान करने का सुझाव दिया। बैठक में सुझाव दिया गया, कि पत्रकारवार्ताओं में पत्रकारगणों के बैठने के लिए समुचित व्‍यवस्‍था की जाए, जिससे कि सभी उपस्थित पत्रकारणों को चर्चा करने का समूचित अवसर मिल सके। अपर कलेक्‍टर एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक ने बैठक में प्राप्‍त सुझावों पर समुचित कार्यवाही करने का विश्‍वास दिलाया।
अंत में सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया।