जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 24 मार्च 2025, जिले के समस्त राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को सूचित किया गया है, कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार एक अप्रैल 2025 से स्मार्ट पीडीएस योजना लागू करने के लिए सभी हितग्राहियों की ईकेवायसी अनिवार्य है। इसके लिए अभियान चलाया जाकर ईकेवायसी कार्य किया जा रहा है। नीमच जिले में कुल पात्र हितग्राही सदस्यों 5 लाख 96 हजार 425 में से 4 लाख 58 हजार 984 सदस्यों की ईकेवायसी पूर्ण हो गई हैं परन्तु अभी भी लगभग 1 लाख 37 हजार 441 हितग्राहियों की ईकेवायसी होना शेष है।
जिला आपूर्ति अधिकारी नीमच ने बताया, कि अतः जिन हितग्राहियों ने अभी तक ईकेवायसी नहीं करवाई गई हैं वे 31 मार्च 2025 तक अपनी नजदीकी उचित मूल्य दुकान पर अपना एवं अपने परिवारों के शेष सदस्यों के साथ आधार कार्ड एवं समग्र आईडी लेकर ईकेवायसी कार्य पूर्ण करवाए अन्यथा ईकेवायसी नहीं होने की दशा में एक अप्रैल 2025 से राशन प्राप्त करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।