
नीमच (जीरन)। शिक्षा के क्षेत्र में गांव हरवार की एक होनहार बेटी ने अपनी मेहनत और लगन से बड़ा मुकाम हासिल किया है। सोनाक्षी पिता लाल सिंह, जो कि प्राथमिक विद्यालय हरबार में कक्षा 5 की छात्रा है, ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
सोनाक्षी के इस चयन से न केवल उसके परिवार में बल्कि पूरे गांव और स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि सोनाक्षी शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रही है और उसकी मेहनत का ही परिणाम है कि उसे नवोदय विद्यालय में प्रवेश मिला।
परिवारजनों ने बताया कि सोनाक्षी हमेशा पढ़ाई में आगे रहती थी और उसे अच्छी शिक्षा देने के लिए वे सदैव प्रयासरत थे। अब नवोदय विद्यालय में चयन होने के बाद उसे उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
गांव के गणमान्य लोगों ने भी सोनाक्षी की इस उपलब्धि पर उसे शुभकामनाएं दीं और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह सफलता अन्य बच्चों को भी प्रेरित करेगी कि वे भी कड़ी मेहनत कर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।