जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच। सीआरपी कैंप के अंदर एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देवी प्रसाद (51 वर्ष), पिता राम प्रसाद, जाति चक्रवर्ती, निवासी करंगा संपडा, पश्चिम बंगाल ने बैरिक के अंदर यह कदम उठाया।
घटना की सूचना मिलते ही दौलत राम, पिता तेजाजी मीणा उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अब तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस जवानों और सीआरपी कैंप के अंदर पूछताछ कर रही है। प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच कर रहा है।