जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 27 मार्च 2025 कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ रामपुरा का भ्रमण कर अप्रैल के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर एवं एसपी ने रामपुरा के मेला ग्राउंड का अवलोकन कर मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के लिए सभा स्थल मंच निर्माण की व्यवस्थाओं को देखा और लोक निर्माण विभाग के एसडीओ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामपुरा को मैदान का समतलीकरण करवा कर आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को मेला ग्राउंड स्थल पर वर्तमान में स्थित विद्युत लाइन को अन्यत्र शिफ्ट करवाने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं एसपी ने रामपुरा के कॉलेज के पीछे स्थित मैदान पर प्रस्तावित हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हेलीपैड निर्माण की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं एसपी ने रामपुरा रोड़ से खेतपाल्या रोड़ पर सड़क के दोनों ओर के खेतों में यात्री बसों, एवं वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री पवन बारिया ,आर आई श्री विक्रम सिंह, तहसीलदार रामपुरा ,थाना प्रभारी श्री आरसी डांगी सहित लोक निर्माण, विद्युत मंडल नगर पंचायत व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।