जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

अपसेट मूल्य की तुलना में 1414 गुना अधिक मिलेगा राजस्व
नए पंजीकृत 20 मंडी व्यापारियों को मिला भूखंड
नीमच 28 मार्च 2025, जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कृषि उपज मंडी समिति द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ नवीन मंडी परिसर चंगेरा, डूंगलावदा में व्यापारियों के लिए कुल 157 भूखंडों की नीलामी की गई है। इस नीलामी में निर्धारित अपसेट मूल्य 2 करोड़ 45 लाख 70 हजार 500 रुपए की तुलना में कुल 34 करोड़ 75 लाख 27 हजार रुपए की राशि का राजस्व मिलेगा, यह अपसेट मूल्य की तुलना में 1414 गुना अधिक है।
कृषि उपज मंडी नीमच के सचिव श्री उमेश बसेडिया शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिवस 68 भूखंडों की हुई नीलामी में अपसेट मूल्य एक करोड़ 6 लाख 42 हजार रुपए की तुलना में 12 करोड़ 58 लाख 41 हजार रुपए की राशि मंडी प्रशासन को मिलेगी। इसी तरह दूसरे दिन 89 भूखंडो की नीलामी में अपसेट मूल्य एक करोड़ 39 लाख 28 हजार 500 रुपए की राशि की तुलना में 22 करोड़ 16 लाख 86 हजार का राजस्व प्राप्त होगा।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन एवं मंडी भारसाधक अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व नीमच श्री संजीव साहू की देखरेख में मंडी प्रशासन द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ की गई भूखंडो की नीलामी से प्रथम बार 20 नये पंजीकृत मंडी व्यापारियों को अपने व्यापार व्यवसाय को बढ़ाने के लिए नवीन मंडी प्रागण में भूखंड प्राप्त करने का अवसर मिला है इससे नए व्यापारी काफी खुश नजर आ रहे है।
आरक्षित वर्ग के 11 व्यापारियों को मिला भूखंड:- इस नीलामी में नवीन मंडी प्रागण में व्यापारियों के लिए कुल मंडी प्रशासन द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ बुधवार एवं गुरु‌वार को की गई भूखंडों की नीलामी में कुल 11 आरक्षित वर्ग के व्यापारियों को भी भूखंड प्राप्त करने का अवसर मिला है, इससे आरक्षित वर्ग के इन व्यापारियों को भी अपने व्यापार व्यवसाय को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इनमें आरक्षित वर्ग के 6 नए पंजीकृत व्यापारियों को भी भूखंड मिले हैं।
उल्लेखनीय है, कि कृषि उपज मंडी नीमच के नवीन अतिरिक्त प्रागण में 1000 वर्ग फीट के कुल 157 भूखंडो की नीलामी की गई है। इसके लिए मंडी प्रशासन द्वारा विस्तृत विज्ञप्ति जारी कर नीलामी की पारदर्शी प्रक्रिया को अपनाया गया है, इससे अनेक व्यापारियों को पहली बार भूखंड प्राप्त करने का अवसर मिला है।
मंडी प्रशासन ने अपनाई भूखंड नीलामी की पारदर्शी प्रक्रिया:- मंडी सचिव श्री शर्मा ने भूखंडो की नीलामी की अपनाई गई प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया, कि इस नीलामी में पूरी पारदर्शिता रखी गई है भूखंडो की नीलामी के लिए प्रर्याप्त समय पूर्व अर्थात 22 फरवरी 2025 को विभिन्न समाचार पत्रों में नीलामी विज्ञप्ति प्रकाशित करवाई थी। नीलामी विज्ञप्ति अनुसार निर्धारित 25 मार्च 2025 तक प्राप्त आवेदन अनुसार 26 एवं 27 मार्च 2025 को भूखंडो की खुली नीलामी की प्रक्रिया मंडी प्रागण में निर्धारित स्थल पर समिति की उपस्थिति में की गई।
इस नीलामी में कुल 286 व्यापारियों द्वारा 157 भूखंडों के लिए बोली लगाई गई, जिसमे 34 करोड 75 लाख 27 हजार की कुल बोली प्राप्त हुई है। मंडी सचिव ने बताया, कि नीलामी से शेष रह गए भूखंडों की नीलामी प्रक्रिया आगामी माह में शीघ्र ही की जावेगी, जिसकी सूचना पृथक से जारी की जावेगी।
नीलामी में भूखण्‍ड पाकर खुश है, नये मण्‍डी व्‍यापारी
मण्‍डी लायसेंसी व्‍यापारी श्रीमती कांता सोलंकी- का कहना है, कि उन्‍होने नीमच मण्‍डी में मण्‍डी व्‍यापार का लायसेंस लिया है और नया व्‍यापार प्रारंभ किया है। उन्‍हें नई कृषि उपज मण्‍डी चंगेरा में अनुसूचित जाति वर्ग के भूखण्‍डों की नीलामी में भाग लेने का अवसर मिला है। उन्‍होने नीलामी में भूखण्‍ड लिया है, इससे वे काफी खुश है।
इसी तरह आरक्षि‍त भूखण्‍ड की नीलामी में भूखण्‍ड प्राप्‍त करने वाले नये मण्‍डी लायसेंसी श्री दिग्विजय परते भी कृषि उपज मण्‍डी नीमच के भूखण्‍डों की नीलामी के माध्‍यम से भूखण्‍ड प्राप्‍त कर काफी खुश है। श्री परते मण्‍डी एवं जिला प्रशासन को धन्‍यवाद देते हुए आभार व्‍यक्‍त कर रहे है। उनका कहना है, कि मण्‍डी प्रशासन द्वारा अपनाई गई पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया की वजह से उन्‍हें नई मण्‍डी में भूखण्‍ड प्राप्‍त हो सका है।