
नीमच 28 मार्च 2025, संचालनालय महिला एवं बाल विकास भोपाल के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में वात्सल्य भवन नीमच में 'पोषण भी पढ़ाई भी' कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण नीमच ग्रामीण परियोजना की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय दिवस में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का पंजीयन का प्रीटेस्ट लिया गया।
प्रशिक्षण में बच्चों में कुपोषण को पहचाने और उसका समुचित प्रबंधन के लिये प्रोटोकॉल, सेम-मेम ओर सूक्ष्म पोषक तत्वो की कमी के अंतर्गत स्वस्थ बच्चे और मानव जीवन चक्र में पोषण की भूमिका के बारे में चर्चा और पोषण 2 के तहत पोषण संबंधी उपयोग पर चर्चा, माइको और सूक्ष्म पोषक तत्वो की कमी, विकारो पर चर्चा और प्रस्तुति पोषण परामर्श पर नाटिका प्रस्तुत की गई। सेम-मेम की पहचान रोकथाम व प्रबंधन करवाया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को कुपोषण का प्रभाव 1000 दिनो की विस्तृत जानकारी दी गई। स्तनपान के लाभ, स्तनपान की प्रारम्भिक शुरूआत ओर कोलोस्ट्रोम के लाभ के बारें में समझाया।
यह प्रशिक्षण पर्यवेक्षक श्रीमती सारिका केदार, श्रीमती उमा शर्मा, श्रीमती दीपिका नामदेव, श्रीमती दीपिका मसीह, श्रीमती सपना बैरागी, श्रीमती इन्दु सोनी, श्रीमती गिरिजा शर्मा, सुश्री एकता प्रेमी, श्रीमती वन्दना गुरगेला द्वारा दिया गया। यह जानकारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास नीमच एवं ग्रामीण द्वारा दी गई।