
नीमच में सूदखोरी का एक नया मामला सामने आया है, जहां विकास नगर निवासी एक मजदूर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।शिकायतकर्ता के अनुसार, उसने 2022 में निलेश गुर्जर से 2 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसे चुकाने के लिए वह हर महीने 29 हजार रुपये किस्त दे रहा था। कई बार ऑनलाइन भुगतान के बाद भी आरोपी ने 18 मार्च 2025 को 2 लाख रुपये और वसूल लिए। इसके बावजूद वह 50 हजार रुपये और मांगने लगा।
28 मार्च को निलेश ने मजदूर को बुलाकर 10 हजार रुपये और मांगे। इनकार करने पर गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने भाई के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर में सूदखोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की जा रही है।