जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच सिटी थाना क्षेत्र में एक अफीम किसान की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल ने बताया कि भादवा माता के पास बरडिया जागीर में एक खेत पर नागेश पिता कंवरलाल भील (45), निवासी बरडिया जागीर का शव बरामद हुआ। शुरुआती जांच में सामने आया कि नागेश की हत्या कर दी गई है
हत्या की सूचना मिलते ही नीमच सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर कुछ संदिग्धों से गहन पूछताछ जारी है।अभी तक हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है,