जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गण स्थानीय न्यायिक प्रशासन के खिलाफ हो चुके हैं और उन्होंने फैसला लिया है कि 1 अप्रैल को नए न्यायिक परिसर में स्थानांतरित होने वाली कोर्ट में अधिवक्तागण नहीं जाएंगे, इस संदर्भ में पत्रकार वार्ता करते हुए नीमच बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष जोशी व कार्यकारिणी ने बताया कि विगत कई माह से नए कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए जगह की मांग नीमच बार एसोसिएशन द्वारा की जा रही है, नए न्यायालय परिसर के दाहिनी और वकीलों को बैठने की अनुमति भी दे दी गई थी इसके लिए जब बीते कल शुक्रवार को अधिवक्ता गण लाइनिंग करने के लिए पहुंचे तो अचानक वहां मौजूद न्यायिक कर्मचारियों ने ताला लगा दिया ।
मनीष जोशी ने बताया कि नए न्यायालय परिसर में अधिवक्ता गण के बैठने के लिए केवल चार-चार हजार स्क्वायर फीट के दो हॉल बनाए गए हैं जिसमें सभी वकीलो का बैठ पाना मुश्किल है, उन्होंने कहा कि पुराने न्यायालय परिसर में 150 के करीब टेबल लगी हुई है जिन पर सीनियर और जूनियर मिलाकर लगभग 450 वकील न्यायिक व्यवसाय करते हैं ।
नए न्यायालय परिसर में जो जगह अधिवक्ताओं को उपलब्ध कराई गई है वह बहुत कम है बावजूद उसके पार्किंग क्षेत्र और दाहिने वाले हिस्से मैं अधिवक्ता गण बैठने को तैयार हो गए थे लेकिन अब न्यायिक अधिकारी कर्मचारियों ने उस पर भी आपत्ति दे दी है ऐसे में अधिवक्ताओं की बैठने के लिए नए न्यायिक न्यायालय परिसर में जगह नहीं है जिसके चलते नीमच बार एसोसिएशन ने आज शनिवार को साधारण सभा की बैठक रखी जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने एकमत होकर निर्णय लिया कि 1 अप्रैल से नए न्यायालय परिसर में लगने वाली न्यायिक व्यवस्था में भाग नहीं लेंगे ।