
नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, कन्हैयालाल (27) पिता ईश्वरलाल, निवासी धनिया, हाल मुकाम हकियांखाल रोड, कचोली, ने अपने घर पर सल्फास की गोली खा ली।
जहरीला पदार्थ खाने के बाद कन्हैयालाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उसे उप स्वास्थ्य केंद्र जीरन ले गए। वहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए नीमच रेफर कर दिया। नीमच में भी हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे उदयपुर रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।इसके बाद शव को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। जीरन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।