जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 01 अप्रैल 2025 , कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम का गायन किया गया। राष्ट्रगॉन म.प्र.गान एवं वन्‍देमातरम का गायन ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने दो कर्मचारियों को बेस्‍ट एम्‍पलॉई ऑफ दी मंथ के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया। समूह क्रेडिट लिंकेज के सभी प्रकरणों का निराकरण करने पर एसबीआई जावद के प्रबंधक श्री सत्‍यवान मेहरा को एडीएम ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, सम्‍मानित किया। इसी तरह असफल ईभूगतान में उत्‍कृष्‍ट कार्य कर, नीमच जिले को प्रदेश में द्वितीय स्‍तर पर लाने के लिए जिला कोषालय के सहायक ग्रेड 3 श्री वेदप्रकाश सिह सेगर को भी बेस्‍ट एम्‍पलॉई आफ दी मंथ के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।
इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तव, एवं कलेक्‍टोरेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्‍ट्रगॉन, वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्‍चात अप्रेल माह में शासकीय कार्यो की शुरूआत की गई। कलेक्‍टोरेट, राजस्‍व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्‍याण, आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय, पुलिस विभाग, जनसम्‍पर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।