जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 01 अप्रैल 2025 , नीमच, मंदसौर जिले के सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधवाओं, और आश्रितों की समस्‍याओं का निराकरण शासकीय, विभागीय कल्‍याणकारी योजनाओं की जानकारी देने, जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय मंदसौर में मासिक सम्‍मेलन 9 अप्रेल 2025 बुधवार को दोपहर 12 बजे आयोजित किया जा रहा है। जिले के सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधवाओं और आश्रितों से सैनिक सम्‍मलेन के लिए एजेंडा, पॉइंट, सुझाव, समस्‍याएं इत्‍यादि (पूरे विवरण के साथ) जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय मंदसौर में 7 अप्रेल 2025 तक लिखित में पोस्‍ट द्वारा या dswomas@mp.gov.in पर ईमेल करने का आगृह किया गया है।