
नीमच 2 अप्रैल 2025, पंख अभियान के तहत रामपुरा तहसील के ग्राम ब्रह्मपुरा में एसडीएम श्री पवन बारिया की उपस्थिति में समुदाय विशेष के युवाओं के लिए स्वरोजगार शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओं के तहत समुदाय विशेष के युवाओं के स्वरोजगार के लिए प्रकरण तैयार करवाए गए। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने की प्रक्रिया भी बताई।