जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 3 अप्रैल 2025, सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटील ने बताया, कि किरण– घनश्‍याम जटिया निवासी हनुमंतिया तहसील जावद की 17 दिसम्‍बर 2024 को समय पूर्व डिलेवरी हुई। शिशु को अत्यधिक कम वजन, मात्र 0.680 कि.ग्रा.वजन, शॉक एवं सांस लेने की समस्या से गंभीर हालत में एसएनसीयू नीमच में भर्ती किया गया। भर्ती के समय उसका वजन 0.680 कि.ग्रा. ग्राम था। बच्चे को सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पा‍टील के मार्गदर्शन में एसएनसीयू के चिकित्‍सक एवं स्‍टाफ द्वारा एफबीएनसी गाइडलाइंस अनुसार उपचार शुरू किया गया और लगातार 106 दिन तक एसएनसीयू में रखकर उपचार किया।
एसएनसीयू के स्‍टाफ एवं शिशु की मां किरण की लगन व मेहनत से शिशु का वजन 1.364 किलोग्राम होकर उसे सफलतापूर्वक 2 अप्रेल 2025 को डिस्‍चार्ज कर दिया गया। एसएनसीयू में बच्चे को भर्ती के तीसरे दिन से फीड शुरू की गई एवं 8वे दिन से बच्चे को प्रति दिन कंगारू मदर केयर दी गई, जो कि लगभग 30 दिन चली।
दसवें दिन के बाद से बच्चें को प्रतिदिन फीडिंग एवं कंगारू मदर केयर प्रदान की जाती रही। करीब 106 दिन तक शिशु एसएनसीयू में भर्ती रहा। पिछले दिनों लगातार वजन में वृद्धि हुई, मां दूध पिलाने में सक्षम हुई, शिशु पूरी तरह स्टेबल होने के उपरान्त 2 अप्रेल 2025 को डिस्चार्ज किया गया हैं। शिशु की मां किरण एवं परिजनों ने एसएनसीयू के समस्त डॉक्टर एवं नर्सिंग ऑफिसर का आभार व्यक्त किया है।