
नीमच 3 अप्रेल 2025, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में नीमच जिले में जल संरचनाओं के निर्माण एवं गहरीकरण के कार्य किए जा रहे है।
इसी क्रम में जनपद पंचायत मनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरखेड़ा के ग्राम बरखेड़ी में स्थित बड़ा तालाब का ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों द्वारा जनसहयोग गहरीकरण कर मिट्टी निकालने का कार्य किया जा रहा है। तालाब गहरीकरण के इस कार्य से ग्रामीणों, किसानों को अपने खेतों में डालने के लिए उपजाऊ मिट्टी उपलब्ध हो रही है। वहीं ग्राम के तालाब का गहरीकरण होने से जल भराव क्षमता में वृद्धि हो रही है, जिससे जल स्तर भी बढ़ेगा।