जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 3 अप्रेल 2025, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण एवं जल संचयन के लिए कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव के मार्गदर्शन में 3 अप्रेल से जिले में जल चौपाल विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन 3 अप्रेल को जिले की 34 ग्राम पंचायतों में जल चौपाल आयोजित की गई। इनमें जनपद क्षेत्र नीमच की 11 पंचायतों, जावद की 13 ग्राम पंचायतों एवं जनपद क्षेत्र मनासा की 10 ग्राम पंचायतों में नोडल अधिकारियों की उपस्थि‍ति में जल चौपाल आयोजित की गई। इन जल चौपालों में ग्रामीणों के साथ जल संरक्षण, जल संचयन एवं जल संरचनाओं के निर्माण के संबंध में चर्चा कर, ग्रामीणों को जनभागीदारी से जल संरचनाओं के निर्माण के लिए प्रेरित किया गया है। साथ ही ग्रामीणों से चर्चा कर, पंचायत क्षेत्र में जल संरचनाओं के निर्माण के लिए कार्यो का चिन्हांकन किया गया है।
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 4 अप्रेल 2025 को नीमच जनपद क्षेत्र में 11, जावद जनपद क्षेत्र में 13 और मनासा जनपद क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों में नोडल अधिकारियों की उपस्थि‍ति में जल चौपाल आयोजित की जा रही है। जल चौपाल के निरीक्षण के लिए निरीक्षणकर्ता अधिकारी नियुक्‍त किए गए है। साथ ही एक-एक ग्राम पंचायत के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्‍त किए गए है।