
नीमच 14 मई 2025, म.प्र.शासन द्वारा प्रदेश में स्वावलंबी गौशालाओं (कामधेनु निवास) की
स्थापना नीति 2025 के तहत नीमच जिले में स्वावलंबी गौशाला (कामधेनु निवास) की
स्थापना की जाना है। इसके तहत न्यूनतम 5 हजार गौवंश के लिए गौशाला स्थापित की
जाएगी। जिला पंचायत के सीईओ श्री अमन वैष्णव ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों के
साथ कामधेनु निवास योजना के तहत सिंगोली तहसील के गौसदन बरेखन का निरीक्षण कर,
गौशाला के लिए उपलब्ध भूमि, चारागाह आदि का मौके पर अवलोकन किया और पशुपालन
विभाग के अधिकारियों को गौशाला स्थापित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश
भी दिए।
जिला पंचायत सीईओ ने बरेखन गौशाला के निरीक्षण दौरान वर्तमान में संचालित गौशाला
में निवासरत गौवंश की संख्या एवं उपलब्ध भूमि तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी भी ली।
इस मौके पर पशु चिकित्सा विभाग के डॉ.ए.आर.धाकड़ एवं डॉ.आशीष तथा अन्य अधिकारी,
कर्मचारी उपस्थित थे।