जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 14 मई 2025, जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को जीरन में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव एवं एसडीएम श्री संजीव साहू के मार्गदर्शन में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच द्वारा दिव्यांग शिविर आयोजित किया गया‌। शिविर में कुल 140 दिव्यांग जनों का पंजीयन किया गया। इनमें अस्थि बाधित के 39, श्रवण बाधित 5, मानसिक दिव्यांगजनो के 7 ,दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों के 6 प्रमाण पत्र बनाए गए। साथ ही रेल्वे के 25 प्रमाण पत्र बनाए गए। इस तरह शिविर में कुल 140 दिव्‍यांगजनों को लाभांवित किया गया।
इस शिवि‍र में मंदसौर से नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ.श्री आरके द्विवेदी एवं अस्थि बाधित रोग विशेषज्ञ डॉ.संजय शर्मा एवं मनासा के नेत्र विशेषज्ञ डॉ.अनुराधा द्विवेदी, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ.कृष्णा कारपेंटर द्वारा दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाये गये। कान की जांच सीनियर ऑडियोलॉजिस्ट डॉ.हितेश गायकवाड़ ने की। डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं उप संचालक सामाजिक न्‍याय सुश्री किरण आंजना एवं सुश्री मयूरी जोक ने बुधवार को इस शिविर का निरीक्षण कर, जायजा लिया और दिव्‍यांगजनों की सुविधा के लिए की गई विभिन्‍न व्‍यवस्‍थाओं का अवलोकन किया।