जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 15 मई 2025, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी नीमच डॉ.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी संघ के आव्‍हान पर 22 अप्रेल 2025 से अनाधिकृत, अवैधानिक रूप से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जो संविदा कर्मचारी है। उक्‍त कार्य जो कदाचरण की श्रेणी में आता है। उन्‍होने सभी संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों से कहा है, कि वे तत्‍काल अपने कर्तव्‍य पर उपस्थित होवे अन्‍यथा सामान्‍य प्रशासन विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार अनुशासनात्‍मक कार्यवाही प्रारंभ करते हुए हड़ताल (अनुपस्थिति) अवधि का मानदेय, वेतन भुगतान नहीं किया जावेगा तथा हड़ताल( अनुपस्थिति) अवधि को ब्रेक इन सर्विस, सेवा से पृथक करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जावेगी तथा भविष्‍य में किसी भी पद पर नियुक्ति‍ हेतु विचार नहीं किया जावेगा।
मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.प्रसाद ने निर्देशित किया है, कि कर्मचारी तत्‍काल अपने कर्तव्‍य पर उपस्थि‍त होकर कार्य सम्‍पादित करना प्रारंभ करें। अनुपस्थि‍त पाये जाने पर उपरोक्‍त कार्यवाही प्रारंभ कर दी जावेगी। जिसका सम्‍पूर्ण जवाबदारी संबंधित की रहेगी।