जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 16 मई 2025, म.प्र.शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए संचालित भगवान बिरसामुण्‍डा स्‍वरोजगार योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। स्‍वरोजगार परियोजनाओं के लिए राशि एक लाख से पचास लाख रूपये तक, शैक्षणिक योग्‍यता 8वीं कक्षा उत्‍तीर्ण होना अनिवार्य है। ओवदक की आयु 18 से 45 वर्ष, आवेदक का जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड समग्र आईडी, संबंधित कोटेशन एवं पासपोर्ट साईज का एक फोटो संलग्‍न कर आवेदन कर सकते है। योजना के तहत ब्‍याज अनुदान अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित, शेष ऋण पर 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अनुदान, अधिकतम 7 वर्षों तक (मोरेटोरियम अवधि सहित) नियमित रूप से ऋण भुगतान की शर्त पर दिया जायेगा। म.प्र.शासन द्वारा गारंटी फीस देय होगी। आवेदक samast.mponline.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।