जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 19 मई 2025, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार वर्ष 2025 के लिये आवेदन प्राप्‍त करने प्रक्रिया, राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पोर्टल(httpd://awards.gov.in) पर प्रारंभ हो चुकी है। यह पुरस्‍कार प्रति वर्ष उन बच्‍चों को दिया जाता है, जो बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रोद्योगिकी, पर्यावरण तथा कला और संस्‍कृति के क्षेत्र में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर करने वाले बालकों को प्रदान किया जाता है। पांच वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के भारत में निवासरत बच्‍चें 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। विस्‍तृत जानकारी राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पोर्टल (httpd://awards.gov.in) से प्राप्‍त की जा सकती है।