
नीमच। जावद थाना क्षेत्र की नयागांव चौकी अंतर्गत ग्राम बोरखेड़ी तालाब में एक 20 वर्षीय युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान पायल पिता उदयलाल नायक के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पायल ने रविवार रात अपने ही घर में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
सोमवार सुबह मेडिकल परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।