
नीमच 15 मई 2025, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा और जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार नौलखा बावड़ी, अठाना में स्वच्छता श्रमदान किया गया। जनसहयोग से जल संवर्धन कार्यक्रम में नगर परिषद अठाना और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जावद ने स्वच्छता श्रमदान किया । करीब 1 घंटे चले श्रमदान में 40 से 45 श्रमदानियों ने एक ट्राली कचरा निकाल कर प्राचीन बावड़ी को पुनः स्वच्छ किया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती रिंका जैन, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सचिन जैन,सामाजिक कार्यकर्ता श्री दिनेश संगीतला, श्री राकेश बैरागी, श्री आकाश बैरागी, श्री चेतन सैन, श्री विकास बगड़, श्री नवीन बैरागी, श्री नितेश बैरागी,श्री भरत प्रजापत, श्री ताराचंद पाईवाल, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम परामर्शदाता श्री खुमानसिंह चंद्रावत, श्री सुरेश चंद्र राठौर, श्री कोमल भट्ट, श्रीमती ज्योति धाकड़ एवं छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।