
सोशल मीडिया पर दोस्ती कर शादी का झांसा देते हुए विगत 6 वर्षों से शारीरिक संबंध बनाने का मामला नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आया है । मामले में आज पीड़िता की शिकायत पर जावद थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया, पीड़िता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019 में संजय पिता कैलाश सोनी से मेरी मुलाकात सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी उसके बाद हम दोनो परिचित होकर एक दूसरे से प्रेम करने लगे । आरोपी ने पीड़िता से कहा कि वह उसे काफी पसंद करता है शादी करना चाहता है और यह कहते हुए लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा । जब पीड़िता शादी करने की बोलती थी तो आरोपी आनाकानी करता था । इसके कुछ समय पश्चात आरोपी पीड़िता को धमकाने लगा कि अगर संबंधों के संदर्भ में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा आरोपी के परिजनों ने भी पीड़िता को धमकाने का प्रयास किया । मामले में आरोपी संजय सोनी पिता कैलाश सोनी निवासी माणक चौक जावद के विरूद्ध अपराध धारा 69- 351 (3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया ।