
नीमच 20 मई 2025, जिला पुलिस लाईन नीमच में शासकीय वाहनों के निष्प्रायोजित घोषित टायर, ट्यूब एवं कण्डम मोटर पार्टस की नीलामी 28 मई 2025 को प्रात:10 बजे से की जावेगी। इच्छुक व्यक्ति 27 मई 2025 तक निर्धारित बोली फार्म प्राप्त कर एवं भरे हुए फार्म जमा कर इस नीलामी के नियमानुसार भाग ले सकता हैं। विस्तृत जानकारी जिला पुलिस लाईन कनावटी की वाहन शाखा से प्राप्त की जा सकती है।