
नीमच के पिपलोन गांव में बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रैक्टर पानी का टैंकर लेकर जा रहा था, जो पुलिया से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। हादसे में ट्रैक्टर चला रहे कारूलाल नायक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका 9 साल का बेटा भूपेश घायल हो गया। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां कारूलाल का शव पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है, और बेटे का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।