जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या करने व बेटे पर जानलेवा हमला किया, आरोपी जितेंद्र राठौर जाती बंजारा उम्र 40 वर्ष ने आधी रात को अपनी पत्नी आशाबाई 36 वर्ष पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें आशा बाई का गला कटने के कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई ।
मामले में शोर सुनकर उनाके करीब 13 वर्षीय बेटा निखिल भी कमरे में पहुंचा जिस पर आरोपी जितेंद्र बंजारा ने हमला किया जो की गंभीर घायल होकर फिलहाल नीमच जिला चिकित्सालय में भर्ती है ।