जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 15 जुलाई 2025, दिव्‍यांग मुकेश मईड़ा को एक सप्‍ताह में सहायक ग्रेड-3 के पद अनुकंपा नियुक्ति का आदेश प्रदान किया जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई में दिव्‍यांग मुकेश मईड़ा के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी नीमच व प्रभारी अधिकारी स्‍थापना कलेक्‍टोरेट नीमच को दिए। जनसुनवाई में मुकेश मईड़ा ने शिक्षा विभाग में कार्यरत अपने पिता दलसिह मईड़ा की मृत्‍यु के उपरांत काफी दिनों से अनुकम्‍पा नियुक्ति नहीं मिलने पर अनुकंपा नियुक्ति दिलाने का अनुरोध कलेक्‍टर से किया। इस पर कलेक्‍टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से प्रकरण की जानकारी लेकर एक सप्‍ताह में सभी कार्यवाही नियमानुसार पूरी कर श्री मुकेश मईड़ा को नियुक्ति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
बालक हसन का अरविंदो में होगा नि:शुल्‍क उपचार चक ब्‍लॉक को भी मिलेगी हर घर नल से जल की सुविधा
जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने सिंगोली निवासी समीर खान पिता बरकत हुसैन के आवेदन पर समीर के पुत्र हसन के ह्दय का उपचार अरविंदो इंदौर में नि:शुल्‍क करवाने की व्‍यवस्‍था की गई है। समीर के पुत्र हसन का आर.बी.एस.के.तहत अरविंदों हास्पिटल में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा नि:शुल्‍क दिल में छेद का आपरेशन करवाया गया था। परंतु आपरेशन होने के कुछ दिनों बाद हसन को स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याएं होने लगी। इस पर जनसुनवाई में समीर ने पुत्र के उपचार का कलेक्‍टर से अनुरोध किया। कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने अरविंदो के प्रबंधक से चर्चा कर शिशु हसन को पुन: नि:शुल्‍क उपचार सुविधा उपलब्‍ध करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को भी हसन के उपचार के लिए अरविंदो में निरंतर फालोअप करने के निर्देश दिए। इस तरह जनसुनवाई में अपने नन्‍हे पुत्र हसन के उपचार की व्‍यवस्‍था हो जाने पर समीर व उसकी पत्नि खुशी-खुशी, कलेक्‍टर श्री चंद्रा को धन्‍यवाद देते हुए अपने घर सिंगोली रवाना हो गये।
जनसुनवाई में चक ब्‍लाक (रामनगर, सुठोली) की महिलाओं ने कलेक्‍टर से गांव कनेरा में जाने वाले मार्ग पर कच्‍ची सड़क को दुरस्‍त करवाने और गांव में हर घर नल से जल योजना में शामिल करने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर ने पंचायत के माध्‍यम से सड़क निर्माण करवाने की बात कही और ग्रामीण महिलाओं को विश्‍वास दिलाया, कि गांधी सागर समूह प्रदाय योजना में उनका गांव, मजरा भी शामिल कर लिया गया है। उनके गांव के सभी
घरों में नल कनेक्‍शन प्रदान किए जाएंगे। कोई भी घर छूटेगा नहीं। कलेक्‍टर श्री चंद्रा की समझाईश पर सभी ग्रामीण महिलाएं आश्‍वस्‍त होकर, अपने घर को रवाना हो गई।
कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई- 129 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं
कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 129 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एसडीएम श्री संजीव साहू, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेड़े, श्री राजेश शाह, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्र सिह धार्वे, सुश्री किरण आंजना, डॉ.रश्मि श्रीवास्‍तव, सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में खोर के बलराम जाट, भाटखेड़ी के दुर्गेश राव, नीमच सिटी के बलवंतसिह यादव, कुकडेश्‍वर के मनोहरदास, अरनिया बोराना के गोर्वधन लाल, लुमड़ी की उर्मिला, बांगरेड़ के लक्ष्‍मण, नलखेड़ा के जगदीश शर्मा, भदाना की सलीम बेगम, सिंगोली के ओमप्रकाश ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।
इसी तरह बघाना के विष्‍णु कुमार, कुचड़ोद की रूकमणबाई, दुदरसी की सागरबाई, मनासा के लखनसिह, ग्‍वालटोली नीमच की रूकमणीबाई, नाका नं.4 नीमच के मुन्‍ना खां, बागपिपल्‍या की संगीता, लेवड़ा के जसवंतसिह आदि ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए। जिस पर कलेक्‍टर ने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।