जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 9 जुलाई 2025, भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार बुधलेवल अधिकारियों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम तहत विधानसना 230 जावद के बी.एल.ओ. का प्रशिक्षण 9 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक कुल 5 बैच में शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण में बुधवार को मतदान केन्द्र क्र. 1 से 88 तक के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण 2 कक्षों में आयोजित किया गया प्रत्येक कक्ष में 44 बीएलओ सम्मिलित हुए। मास्टर ट्रेनर ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी जानकारी को साझा किया और रोल प्ले कर बीएलओ को समझाया प्रशिक्षण उपरांत समस्त बी.एल.ओ. ने बताया,कि इस प्रशिक्षण से हमें कार्य करने में काभी सुविधा होगी ।