जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

कलेक्‍टर ने किया प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पालसोड़ा का निरीक्षण
नीमच 25 जुलाई 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पालसोड़ा का निरीक्षण कर, उपचार सुविधाओं का जायजा लिया। उन्‍होने पालसोड़ा स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में पदस्‍थ चिकित्‍सक पैरामैडीकल स्‍टाफ, ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्‍या, आयुष्‍मान कार्ड पंजीयन कार्य, ए.एन.सी. जॉंच, बच्‍चों का टीकाकरण कार्य, एन्‍टी वेनम की उपलब्‍धता, औसत प्रसूति की संख्‍या, कोल्‍डचेन, लेबोरिटी में जॉच सुविधा के बारे में जानकारी ली। कलेक्‍टर ने दस्‍तक अभियान के तहत टीकाकरण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए, कि दस्‍तक अभियान में कोई भी बच्‍चा टीकाकरण से नीं छूटे।
रोड रेस्‍ट्रोरेशन कार्य का अवलोकन
कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने गांव पालसोड़ा में जल निगम द्वारा करवाए गये रोड़ रेस्‍ट्रोरेशन कार्य को भी मौके पर देखा और ग्रामीणों से पेयजल पाईल लाईन डालने, घरों में नल कनेक्‍शन, शासकीय संस्‍थाओं में नल कनेक्‍शन की उपलब्‍धता की जानकारी ली। कलेक्‍टर ने जल निगम महाप्रबंधक को रोड़ रेस्‍ट्रोरेशन का गुणवत्‍तापूर्ण कार्य तेजी से करवाने और सभी शासकीय संस्‍थाओं में नल कनेक्‍शन उपलब्‍ध करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, बीएम.ओ.डॉ.विजय भारती, महाप्रबंधक जल निगम श्री जितेन्‍द्र बिजोरिया व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।