नीमच 9 जुलाई2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को जावद क्षेत्र के ग्रामों के भ्रमण
दौरान गांव मोरवन में आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 5, सुठोली रामनगर में आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक-2
एवं 3 तथा खातीखेड़ा एवं भगवानपुरा में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर बच्चों की
उपस्थिति एवं उन्हें पोषण आहार, नाश्ता, भोजन वितरण का जायजा लिया। कलेक्टर ने इन
आंगनवाड़ी केंद्रो में स्व सहायता समूह के माध्यम से प्रदान किए जा रहे नाश्ते व गर्म पके
भोजन के बारे में जानकारी ली और भोजन की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया।
कलेक्टर ने खातीखेड़ा आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं पाये
जाने और बच्चों के लिए प्री प्राथमिक शैक्षणिक गतिविधियॉं संतोषजनक नहीं होने पर
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी जिला महिला एवं बाल विकास
अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने स्वसहायता समूह के अध्यक्ष, सचिव से चर्चा कर, उन्हें
नियमित रूप से अच्छी गुणवत्ता का भोजन तैयार कर स्कूल, आंगनवाडी में बच्चों को
उपलब्ध कराने की समझाईश भी दी। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केंद्रों के निरीक्षण दौरान बच्चों
से चर्चा कर नियमित आंगनवाड़ी केंद्र आने, नियमित दो समय भोजन, नाश्ता मिलने व
आंगनवाड़ी में संचालित अन्य शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी भी ली।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने ग्राम भगवानपुरा में आंगनवाडी केंद्र का सुव्यवस्थित संचालन पाये
जाने, बच्चों की उपस्थिति भी अच्छी पाए जाने व बच्चों के लिए अन्य शैक्षणिक व बाल
सुलभ गतिविधियां भी बेहतर ढंग से संचालित करने पर कार्यकर्ता सुश्री शारदा जटिया के कार्यो
की सराहना भी कलेक्टर द्वारा की गई। उन्होने भगवानपुरा आंगनवाड़ी केंद्र का नवीन भवन
बनाने के लिए राशि स्वीकृत करने की बात भी कही और प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिए।
इस मौके पर एसडीएम सुश्री प्रीती संघवी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री
अंकिता पंड्या, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एस.मांगरिया, डीपीसी श्री दिलीप व्यास सहित
अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।