जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 12 जुलाई 2025, प्रदेश की महिला एंव बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने बताया कि,लोक निर्माण विभाग म.प्र.शासन द्वारा नीमच जिले में सिंगोली, रतनगढ़ एवं जावद के डाक बंगले में दो-दो अतिरिक्‍त कक्ष निर्माण के लिए प्रत्‍येक के लिए 199 लाख रूपये की प्रशासकीयस्‍वीकति प्रदान की गई है । प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने डाक बंगले में दो-दो अतिरिक्‍तकक्षों के निर्माण की प्रशासकीय स्‍वीकृति मिलने पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह का आभार व्‍यक्‍त किया है ।