जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

रामनगर, सुठोली में 8वीं के बच्‍चों से हल करवाए गणित के सवाल- शैक्षणिक स्‍तर को परखा नीमच 9 जुलाई 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को जावद क्षेत्र के भ्रमण दौरान महर्षि सांदिपनी विद्यालय डीकेन, माध्‍यमिक विद्यालय रामनगर, सुठोली, प्रा.वि.खातीखेड़ा एवं माध्‍यमिक विद्यालय भगवानपुरा का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्‍तर को परखा। उन्‍होने विद्यालयों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति की जानकारी ली और ग्रामीणों से नियमित रूप से स्‍कूल संचालित होने के बारे में भी पूछा। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने महर्षि सांदिपनी विद्यालय डीकेन के निरीक्षण दौरान कक्षा 12वीं कला संकाय की कक्षा में पहुँचकर, अध्‍यापन कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण दौरान विद्यार्थियों को राजनीति, विज्ञान विषय में शीत युद्ध का पाठ पढाया जा रहा था, कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने स्‍वयं स्‍मार्ट डिजीटल बोर्ड पर शीत युद्ध, पूंजीवाद, साम्‍यवाद, संविधान की प्रस्‍तावना एवं लोकतंत्र की परिभाषा आदि के बारे में विद्यार्थियों से सवाल पूछकर उनके शैक्षणिक स्‍तर को परखा। कलेक्‍टर ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के तरीके बताते हुए कहा, कि कोई भी टॉंपिक पढ़े, तो उसके सभी पहलुओं, कब, कौन, क्‍या हुआ,(इतिहास) क्‍या कारण रहे, आदि सभी पहलुओं का अच्‍छे से अध्‍ययन करें। विषय को पूरी गहराई तक समझे। कलेक्‍टर ने विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्‍तावना, उद्देशिका के बारे में भी विस्‍तार से बताया। निरीक्षण दौरान कक्षा 12वीं में 35 विद्यार्थी अध्‍ययनरत पाए गए। कलेक्‍टर ने रामनगर में 8वीं के विद्यार्थियों से हल करवाए गणित के सवाल कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने ग्राम रामनगर सुठोली के माध्‍यमिक विद्यालय के निरीक्षण दौरान कक्षा 8वीं में पहुँच कर, छात्र-छात्राओं गणित के सवाल स्‍मार्ट डिजीटल बोर्ड पर लिखकर उनसे हल करवाए। कलेक्‍टर ने आठवीं की छात्रा कंचन, राधा एवं वंदना से सम, विशम संख्‍या, गुणा, भाग एवं तेरह का पहाड़ा पूछकर, उनके शैक्षणिक स्‍तर को भी परखा। उन्‍होने शिक्षकगणों को कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्‍यान देने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने प्राथमिक विद्यालय खातीखेड़ा एवं भगवानपुरा में भी कक्षा में जाकर विद्यार्थियों के अध्‍यापन कार्य, विद्यार्थियों व शिक्षकों की उपस्थिति का जायजा लिया। भगवानपुरा में विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्‍तर बेहतर पाए जाने पर कलेक्‍टर ने सराहना की। निरंतर...2 /2/ ग्रामीणों की समस्‍याओं से रूबरू हुए कलेक्‍टर इस भ्रमण दौरान कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने भगवानपुरा की ग्राम पंचायत में ग्रामीण जनों से रूबरू होकर उनकी समस्‍याएं सुनी। ग्रामीणों ने भगवानपुरा से डीकेन तक 4 किलोमीटर सीधे पहुंच मार्ग पर सड़क निर्माण करवाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर ने पंचायत सचिव को प्रस्‍ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने ग्राम वासियों से राशन वितरण, स्‍कूल संचालन, आंगनवाड़ी संचालन और पशु चिकित्‍सक विभाग की सेवाए उपलब्‍ध होने के संबंध में भी चर्चा कर जानकारी ली। उन्‍होने ग्रामीणों से कहा, कि पशुपालन विभाग की योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिलाने के लिए गांव में विशेष पशुपालन जागरूकता शिविर आयोजित किया जावेगा। पशुओं नस्‍ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान के लिए भी पशुपालन विभाग की टीम गांव में शिविर लगाएगी। ग्रामीणो ने कलेक्‍टर से गांव के माध्‍यमिक विद्यालय को हाई स्‍कूल में उन्‍नयन करवाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्‍ताव तैयार कर शासन को भिजवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने ग्राम रामनगर में ग्राम पंचायत द्वारा 4.54 लाख लागत से विकसित किए जा रहे अंकुर उपवन का भी निरीक्षण किया। उन्‍होने पौधों की सुरक्षा पर विशेष ध्‍यान देने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सुश्री प्रीती संघवी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एस.मांगरिया, डीपीसी श्री दिलीप व्‍यास सहित अन्‍य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।