
नीमच 10 जुलाई 2025, बुधवार को मेटरनिटी हॉल जिला अस्पताल, नीमच में नवजात बालिकाओं की माताओं का सम्मान कार्यक्रम में आयोजित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीक्षक श्री सुभाष गवई ने बेटी बचाओं बेटी पढाओ योजना के तहत नवजात बालिका सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित धात्री माताओं, उनकी सहायक माताओं को समझाईश देते हुए कहा कि समाज में बेटियों के प्रति सम्मान, बालक एवं बालिकाओं में लिंग भेद समाप्त करने तथा बालिकाओं को बालको के समान, समान अवसर प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । पर्यवेक्षक श्रीमती दीपीका नामदेव ने आंगनवाडी संचालन, लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना एवं मातृ वन्दना योजना की विस्तृत जानकारी दी। शिशु रोग विशेषज्ञ ने महिलाओ को स्तन पान का महत्व, शिशु को सफल स्तनपान कराने की विधि एवं पोषण स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नवजात बालिकाओं का स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक सुश्री एकता प्रेमी एवं रश्मि बामनीया भी उपस्थित थी।