नीमच 10 जुलाई 2025 महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या उ.मा.वि. नीमच सिटी विद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार, ने निःशुल्क सायकिल वितरण योजनान्तर्गत कक्षा 9वी की नव प्रवेशित 25 छात्राओं को साइकिले वितरित की गई । विधायक श्री परिहार ने गुरू की असीम महिमा का वर्णन विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से किया। इस मौके सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्य मालू, श्री हेमंत हरित विधायक प्रतिनिधि, श्री संतोष पंजाबी, श्री दारासिंह , श्री विनय मारू, श्री लोकेश चांगल भी उपस्थित थे। आमंत्रित अतिथियों का स्वागत डीईओं श्री एस.एम. मांगरिया, ने किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मधुलिका शर्मा, ने किया,तथा आभार श्रीमती हेमलता वर्मा ने व्यक्त किया । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित था।