कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए निर्देश
नीमच 10 जुलाई 2025, दस्तक अभियान के साथ ही जिले में स्वस्थ्य यकृत मिशन एवं
टी.बी.मुक्त अभियान की गतिविधियॉं भी संचालित की जाए। सभी मेडिकल आफीसर एवं
सेक्टर आफीसर अपने क्षेत्र में दस्तक अभियान की सभी गतिविधियों का सफल क्रियान्वयन
सुनिश्चित करें। आगामी बैठक में सेक्टरवार, मेडिकल आफीसर वाईज अभियान की प्रगति की
समीक्षा की जावेगी। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष
नीमच में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दस्तक अभियान की तैयारियों और सभी
स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
डॉ.आर.के.खद्योत, सिविल सर्जन डॉ.महेन्द पाटिल, सभी बीएमओ, जिला महिला एवं बाल
विकास अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोरना सहित सभी
सेक्टर मेडिकल आफीसर उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि दस्तक अभियान के तहत हर एक बच्चें, गर्भवती
महिला का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं की ए.एन.सी.
पंजीयन की नामजद पंजी आंगनवाड़ी केंद्रों में संधारित की जाए। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश,
दिए कि जिले के सभी सी.एच.ओ. एक माह में 100-100 आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से
बनाए। उन्होने पोषण पुर्नवास केंद्रों में निर्धारित सीटो पर सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों को
भर्ती करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा, कि कोई भी सीट खाली ना रहे।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने मलेरिया उन्नमूलन कार्यक्रम की समीक्षा में निर्देश दिए, कि सभी
नगरीय निकायों, पंचायतों में मलेरिया नियंत्रण के लिए मच्छररोधी, लार्वा नष्टीकरण कार्य
किए जाए। स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को मलेरिया नियंत्रण एवं अन्य
स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यशालाएं आयोजित की जाए। कलेक्टर ने
टी.बी.मुक्त भारत अभियान के तहत आगामी मंगलवार से प्रति दिन अतिरिक्त 400 एक्सरे
जिले में करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमलें का युक्तियुक्तकरण
आदेश जारी करने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।