
नीमच 10 जुलाई2025, मुख्य निर्वाचन आयुक्त भोपाल मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावली को त्रुटि रहित बनाने हेतु बुधवार को दूसरे दिवस द्वितीय पाली का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 80 बी एल ओ को प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक संयुक्त तहसील भवन के दो कक्षों में 5 मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । सभी बीएलओ ने रोल प्ले एवं अन्य गतिविधियों द्वारा सरल व सहज तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा फॉर्म 6,7,8 को सही तरीके से भरने,फील्ड में आने वाली समस्याओं,ऑनलाइन ऐप के माध्यम से फॉर्म भरने आदि से संबंधित गतिविधियों में भाग लेते हुए सरल एवं सहज तरीके से प्रशिक्षण प्रदान किया । प्रशिक्षण के अंत में सभी का ऑनलाइन टेस्ट लिया गया ।बी एल ओ की वीडियो बाइट भी ली गई।जिसमें उन्होंने अपने प्रशिक्षण से संबंधित विचार व्यक्त किए।