जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

शासकीय जमीन पर अवैध कब्‍जा करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें-श्री चंद्रा
रास्‍ता विवाद से संबंधित सभी प्रकरणों का शतप्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करने के
कलेक्‍टर ने राजस्‍व अधिकारियों को दिए निर्देश
नीमच 10 जुलाई 2025, जिले के सभी राजस्‍व अधिकारी रास्‍ता विवाद से संबंधित सभी प्रकरणों का मौके पर निराकरण सुनिश्चित करें। रास्‍तों पर अतिक्रमण के प्रकरणों का निराकरण कर मौके पर रास्‍ता उपलब्‍ध करवाएं। साथ ही शासकीय जमीनों पर अवैध रूप से कब्‍जा करने और राजस्‍व न्‍यायालयों के आदेश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के विरूद्ध सख्‍त एवं प्रभावी कार्यवाही की जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टारेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी राजस्‍व अधिकारियों को राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण की तहसीलवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेडे़, श्री राजेश शाह, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे, श्रीमती किरण आंजना, श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तव, सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे सभी शासकीय, देव स्‍थानों की जमीनों को संरक्षित करने के लिए सभी देव स्‍थानों की जमीनों का सर्वे करवाकर, रिर्पोट प्रस्‍तुत करें। जिसमें देव स्‍थान का नाम, गांव, देव स्‍थान के नाम किस गांव में कितनी जमीन है, उन पर यदि अतिक्रमण है, तो उसकी जानकारी एवं पुजारी नियुक्‍त है अथवा नहीं। इसकी जानकारी निर्धारित प्रारूप में कलेक्‍टर कार्यालय को उपलब्‍ध करवाएं। कलेक्‍टर ने शासकीय जमीनों के बंटाकन, तरमीम का कार्य सर्वोच्‍च प्राथमिकता से करने के निर्देश भी राजस्‍व अधिकारियों को दिए।
कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने शासकीय जमीनों के संरक्षण को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए कहा, कि सभी राजस्‍व अधिकारी शामिलात खाते दर्ज शासकीय जमीनों के नक्‍क्षा तरमीम का कार्य सर्वोच्‍च प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। उन्‍होने सीमांकन, अविवादित नामांतरण, बंटवारा एवं विवादित नामांतरण बंटवारा के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने खसरा ई-केवायसी कार्य की प्रगति की तहसीलवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए, कि प्रत्‍येक पटवारी को प्रतिमाह ई-केवायसी करने का लक्ष्‍य प्रदान कर प्रति सप्‍ताह एसडीएम एवं तहसीलदार ईकेवायसी कार्य की प्रगति की समीक्षा करें और लक्ष्‍य के अनुरूप ईकेवायसी कार्य करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने आरसीएसएम में दर्ज राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए आदेशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए। उन्‍होने सभी राजस्‍व अधिकारियों को राजस्‍व विभाग की सीएम हेल्‍पलाईन शिकायतों का तत्‍परतापूर्वक निराकरण करवाने के निर्देश दिए।